Students must go through these JAC Class 9 Science Notes Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं to get a clear insight into all the important concepts.
JAC Board Class 9 Science Notes Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं
→ स्वास्थ्य व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक जीवन की एक समग्र समन्वयित अवस्था है।
→ किसी का स्वास्थ्य उसके भौतिक पर्यावरण तथा आर्थिक अवस्था पर निर्भर करता है।
→ रोगों की अवधि के आधार पर इसे तीव्र तथा दीर्घकालिक दो वर्गों में विभाजित कर सकते हैं।
→ रोगों के कारक संक्रामक अथवा असंक्रामक हो सकते हैं।
→ संक्रामक कारक जीवों के विभिन्न वर्ग से हो सकते हैं। ये एककोशिकीय सूक्ष्म जीव अथवा बहुकोशिकीय हो सकते हैं।
→ रोग का उपचार उसके कारक रोगाणु के वर्ग के आधार पर किया जाता है।
→ संक्रामक कारक वायु, जल, शारीरिक सम्पर्क अथवा रोगवाहक द्वारा फैलते हैं।
→ रोगों का निवारण सफल उपचार की अपेक्षा अच्छा है।
→ संक्रामक रोगों का निवारण जन स्वास्थ्य स्वच्छता विधियों द्वारा किया जा सकता है जिससे संक्रामक कारक कम हो जाते हैं।
→ टीकाकरण द्वारा संक्रामक रोगों का निवारण किया जा सकता है।
→ संक्रामक रोगों के निवारण को प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक है कि सार्वजनिक स्वच्छता तथा टीकाकरण की सुविधा सभी को उपलब्ध हो।