Jharkhand Board JAC Class 9 English Solutions Beehive Poem 1 The Road not taken Textbook Exercise Questions and Answers.
JAC Board Class 9 English Solutions Beehive Poem 1 The Road not taken
JAC Class 9 English The Road not taken Textbook Questions and Answers
Thinking about the Poem
Question 1.
Where does the traveller find himself ? What problem does he face ?
यात्री स्वयं को कहाँ पाता है ? वह किस समस्या का सामना करता है ?
Answer:
The traveller finds himself in the yellow forest where the road is divided into two different paths. He faces the problem of selection of path between the two roads in the yellow wood.
यात्री पतझड़ के मौसम में जंगल में अपने आपको वहाँ पाता है जहाँ रास्ता दो भिन्न-भिन्न भागों में बँटता है । उसके सामने उस पीले जंगल में उन दो रास्तों में से किसी एक का चुनाव करने की समस्या है ।
Question 2.
Discuss what these phrases mean to you.
इन वाक्यांशों के अभिप्राय पर चर्चा कीजिए ।
(i) a yellow wood
पीला जंगल।
(ii) it was grassy and wanted wear
यह घास युक्त था और उपयोग में नहीं आया था।
(iii) the passing there
वहाँ से गुजरने वाले लोग।
(iv) leaves no step had trodden black
किसी कदम ने पत्तियों पर चलकर उन्हें कुचला नहीं था ।
(v) how way leads on to way
कैसे एक रास्ता दूसरे रास्ते पर ले जाता है?
Answer:
(i) a yellow wood –
(a) It is the state of the forest in the autumn when leaves on the trees turn yellow before falling down.
यह पतझड़ के मौसम में जंगल की दशा है जब वृक्षों की पत्तियाँ झड़ने से पूर्व पीली पड़ जाती हैं।
(ii) it was grassy and wanted wear – The path was covered with grass and was not stepped.
रास्ता घासयुक्त था तथा यह (घास ) कुचली हुई नहीं थी क्योंकि इस रास्ते पर कोई भी नहीं चला था।
(iii) the passing there – It means the people walking on that road.
इसका अभिप्राय है उस पर चलने वाले लोग अर्थात् उन रास्तों से गुजरने वाले लोग ।
(iv) leaves no step had trodden black- The leaves had not turned black because no one had trampled them yet.
पत्तियाँ काली नहीं पड़ी थीं क्योंकि किसी ने भी उनको अभी तक कुचला नहीं था ।
(v) how way leads on to way – When one moves on a road, it leads to another road and then another one to some other road and so on. Thus, one goes very far away to come back.
जब कोई व्यक्ति किसी रास्ते पर चलता है तो वह रास्ता उसे किसी अन्य रास्ते पर ले जाता है और यह रास्ता अन्य रास्तों पर ले जाता है। यही क्रम आगे चलता रहता है। इस प्रकार, वह व्यक्ति अपने पहले छोड़े गये रास्ते से बहुत दूर चला जाता है और उस पर कभी वापसे नहीं आ पाता ।
Question 3.
Is there any difference between the two roads as the poet describes them–
जैसा कि कवि ने वर्णन किया है, क्या दोनों रास्तों में कोई अन्तर है-
(i) in the stanzas two and three ?
दूसरे व तीसरे पद में ।
(ii) in the last two lines of the poem ?
कविता की अंतिम दो पंक्तियों में ।
Answer.
(i) In the stanzas two and three, the poet finds no difference between the two roads. Both were equally worn out by the feet of the people and both of them were covered with untrodden dry leaves.
दूसरे व तीसरे पद में कवि दोनों रास्तों में कोई अन्तर नहीं पाता है । दोनों ही रास्तों को लोगों के कदमों द्वारा समान रूप से कुचला गया था तथा दोनों ही बगैर कुचली सूखी पत्तियों से ढके हुए थे ।
(ii) In the last two lines of the poem, the poet describes that there was a great difference between the two roads. One road was used by many people and the poet took the road less travelled by.
कविता की अन्तिम दो पंक्तियों में कवि दोनों रास्तों के बीच में बहुत अधिक अन्तर का वर्णन करता है । एक रास्ते को बहुत लोगों द्वारा प्रयोग किया गया था तथा कवि ने कम लोगों द्वारा प्रयोग किये गये रास्ते को चुना था ।
Question 4.
What do you think about the last two lines of the poem mean? (Looking back, does the poet regret his choice or accept it?)
आपके विचार में कविता की अन्तिम दो पंक्तियों का क्या अर्थ है ? ( क्या कवि पिछली बातों को याद करते हुए अपनी चयन पर दुखी होता है अथवा उसे स्वीकार करता है )
Answer:
Looking back, the poet regrets his choice. He says that his life might have been quite different if he had chosen the other way. We can say that the poet is sad because of his wrong choice of career.
पिछली बातों को याद करते हुए कवि अपनी पसंद पर दुखी होता है । वह कहता है कि यदि उसने दूसरा रास्ता अपनाया होता तो उसका जीवन बिल्कुल ही अगल होता । अतः हम कह सकते हैं कि कवि अपने जीवन के गलत चयन के कारण दुखी है ।
II.
Question 1.
Have you ever had to make a difficult choice (or do you think you will have difficult choices to make ) ? How will you make the choice ? (for what reasons ) ?
क्या आपको कभी कोई कठिन विकल्प चुनना पड़ा है (या आप सोचते हो कि आपको कभी कोई कठिन विकल्प चुनना पड़ेगा ) ? आप किसी विकल्प का चयन किस प्रकार करेंगे ? ( किन कारणों से ) ?
Answer:
Yes, I will have to make choice of taking optional subjects in class XI. I want to be a doctor so I would like to take Biology. I shall appear in Pre-Medical Entrance Test. As a doctor it will be possible for me to serve the poor villagers.
हाँ, मुझे कक्षा 11 में ऐच्छिक विषय का चयन करना पड़ेगा । मैं एक चिकित्सक बनना चाहता हूँ इसलिए मैं जीव विज्ञान लेना पसंद करूंगा । मैं Pre-Medical प्रवेश परीक्षा दूँगा । एक चिकित्सक के रूप में मैं गरीब ग्रामीणों की सेवा कर पाऊँगा ।
Question 2.
After you have made a choice do you always think about what might have been, or do …. : you accept the reality ?
विकल्प का चयन कर लेने के पश्चात् क्या आप सदा सोचते हैं कि यदि मैं वह चुनता तो क्या होता, या आप वास्तविकता को स्वीकार कर लेते हो ?
Answer:
It is human nature to think what might have been, but it spoils our present and consequently future also. So once I make a choice, I try to follow this and try to achieve it. I accept the reality without thinking other options.
यह सोचना कि क्या होता, एक मानवीय प्रकृति है, परन्तु यह दुविधा हमारे वर्तमान को व परिणामस्वरूप भविष्य को भी बिगाड़ सकती है । इसलिए जब मैं एक बार किसी विकल्प का चयन कर लेता हूँ तो मैं इसका अनुसरण करने की कोशिश करता हूँ व इसे पाने का प्रयास करता हूँ। मैं अन्य विकल्पों पर ध्यान दिये बिना वास्तविकता को स्वीकार कर लेता हूँ ।
JAC Class 9 English The Road not taken Important Questions and Answers
Short Answer Type Questions
Question 1.
Why was the poet sad ?
कवि दुखी क्यों था ?
Answer:
In the forest, the poet had two roads before him to move on. He was feeling sorry because he was only one person and he could not travel on both the roads at a time.
जंगल में, कवि के सामने दो रास्ते थे। कवि इसलिए दुखी था कि वह वहाँ अकेला था और वह एक ही समय में दो रास्तों पर नहीं चल सकता था।
Question 2.
What do the two roads stand for ?
दो रास्ते किस बात का प्रतीक हैं ?
Answer:
The two roads stand for the two opportunities or choices in life. This situation comes before everybody when one has to choose one option out of the two and it is very necessary to choose the right option.
दो रास्ते जीवन में दो अवसरों या विकल्पों के प्रतीक हैं । यह स्थिति प्रत्येक व्यक्ति के सामने आती है जब उसे उनमें से किसी एक का चयन करना होता है और सही रास्ता चुनना अत्यन्त आवश्यक होता है।
Question 3.
Why did the poet stand for long?
कवि काफी देर तक क्यों खड़ा रहा ?
Answer:
There were two roads before the poet and he had to choose the right one. He stood for long
trying to see which of the two was better so that he night get his destination.
कवि के समक्ष दो रास्ते थे और उसे सही रास्ते का चयन करना था । अतः वह यह देखने के लिए बहुत देर तक खड़ा रहा जिससे अच्छे रास्ते को पहचान सके ताकि वह अपने लक्ष्य तक पहुँचने के स्थान तक) पहुँच सके। कौन – सा रास्ता चुना गया ?
Question 4.
Which road was chosen by the poet ?
कवि द्वारा
Answer:
The poet was standing at a point where the road was divided into two different paths. Both looked same for him at first sight. But one of them was less travelled. He chose that less travelled path.
कवि एक ऐसे स्थान पर खड़ा था जहाँ सड़क दो भागों में बँट गयी थी। पहली नज़र में उसे दोनों रास्ते एक समान लगे थे । परन्तु उनमें से एक रास्ते पर कम लोगों ने यात्रा की थी । उसने वही कम उपयोग में लाया हुआ रास्ता चुना ।
Question 5.
Why did the poet choose the other road ?
कवि ने दूसरा रास्ता क्यों चुना ?
Answer:
There were two roads lying before the poet. He had to choose one of them. First he looked at one road and then at the other. The other road was grassy and less travelled by. So he chose the other road.
कवि के सामने दो रास्ते थे । उसे उनमें से एक को चुनना था। पहले उसने एक रास्ते को देखा और फिर दूसरे को । दूसरा रास्ता घासदार था और उस पर कम लोगों ने यात्रा की थी । इसलिए उसने दूसरा रास्ता चुना ।
Question 6.
What was the condition of both the roads that morning?
उस सुबह दोनों सड़कों की क्या स्थिति थी ?
Answer:
That morning the poet saw that both the roads were covered with dry and yellow leaves. Nobody had passed on them by then that day.
उस सुबह कवि ने देखा कि वे दोनों सड़कें सूखी-पीली पत्तियों से ढकी हुई थीं । उस दिन तब तक कोई भी उन पर होकर नहीं गुजरा था ।
Question 7.
What did the poet decide regarding the first road ?
पहले रास्ते के बारे में कवि ने क्या निश्चय किया ?
Answer:
Of the two roads lying before him, the poet chose the other one. The first road also looked to be good to him. But he decided to travel by the first road on some other day.
अपने सामने स्थित दो रास्तों में से कवि ने दूसरा रास्ता चुना । उसे पहला रास्ता भी अच्छा लग रहा था । लेकिन उसने निर्णय किया कि वह पहले रास्ते से होकर अन्य किसी दिन यात्रा करेगा।
Question 8.
What doubt had the poet ?
कवि को क्या सन्देह था ?
Answer:
Having chosen the other road to travel, the poet decided that he would travel by the first road on some other day. He was doubtful whether he would come back on the first road.
यात्रा के लिए दूसरा रास्ता चुन लेने पर कवि ने निश्चय किया कि वह पहले वाले रास्ते से किसी और दिन यात्रा कर लेगा । उसे सन्देह था कि क्या वह पहले रास्ते पर वापस आ पायेगा ।
Question 9.
Explain the philosophy hidden in the poem.
कविता में छिपी धारणा को समझाइये |
Answer:
The poem is about making choices in life. We always have to choose only one option out of many. Having chosen one of them, we pine for the other one. But the chosen way takes us farther and farther from the other one.
यह कविता जीवन में विकल्प का चयन करने के विषय में है । हमें हमेशा अनेक विकल्पों में से किसी एक को ही चुनना होता है । किसी एक को चुन लेने पर हमारे मन में दूसरे की चाह उत्पन्न होती है । लेकिन चुना हुआ रास्ता हमें दूसरे रास्ते से दूर, बहुत दूर ले जाता है ।
Question 10.
Justify the title of the poem ‘The Road Not Taken’.
कविता The Road Not Taken’ के शीर्षक का औचित्य सिद्ध कीजिए ।
Answer:
The poem presents roads as symbols to choices. We often regret after making wrong choice. The choice we opted out keeps pricking our heart. Thus, ‘The Road Not Taken’ is a very apt title for the poem.
यह कविता ‘The Road Not Taken’ को हमारे जीवन के चयन – विकल्पों के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करती है । हम अक्सर अपने गलत चयन कर लेने पर दुखी होते हैं । जिस विकल्प को हमने नहीं चुना वह हमारे हृदय में चुभता रहता है । इस प्रकार, ‘The Road Not Taken’ कविता के लिए बहुत सटीक शीर्षक है ।
The Road not taken Summary and Translation in Hindi
About the Poem :
यह प्रसिद्ध कविता जीवन संबंधी विकल्पों का चयन करने के विषय में है, तथा विशेषकर उन विकल्पों के बारे में है जो हमारे जीवन को ढालते हैं (अर्थात् हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं)। रॉबर्ट फ्रॉस्ट एक अमेरिकन कवि हैं जो सामान्य और साधारण अनुभवों को भी सरल रूप में, लेकिन अन्तर्दृष्टि से लिखते हैं।
Word-Meanings And Hindi Translation
Stanza I. Two roads …………….. the undergrowth; (Lines 1-5)
Word-Meanings: diverged (डाइव:ज़्ड) = separated and took a different direction, एक-दूसरे से अलग होकर अलग-अलग दिशाओं में जा रही थीं । yellow wood (येलो वुड्) leaves of trees become yellow, पतझड़ ऋतु में पीली पत्तियों वाला जंगल ( क्योंकि इस मौसम में पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं ।) travel (ट्रैवल ) = यात्रा करना । long (लॉन्ग) = लंबे समय तक | stood ( स्टुड्) = खड़ा रहा। looked down (लुक्ट डाउन्) = saw downwards, (जमीन पर ) नीचे की ओर देखा । as far as ( ऐज़ू फार ऐज़) निर्दिष्ट स्थान तक, जहाँ तक | bent (बेन्ट) = turned, मुड़ी । undergrowth (अन्डॅरग्रोथ्) = झाड़-झंखाड़, झाड़ियों का झुरमुट ।
हिन्दी अनुवाद – पतझड़ की ऋतु में पीली पत्तियों वाले जंगल में एक स्थान पर दो सड़कें अलग-अलग दिशाओं में बँट रही थीं और मुझे यह दुःख था कि मैं अकेला यात्री होने के कारण दोनों रास्तों पर नहीं जा सकता था । मैं लम्बे समय तक खड़ा रहा और एक रास्ते की तरफ जहाँ तक मैं देख सकता था उस बिन्दु तक देखता रहा, जहाँ से यह रास्ता झाड़ियों के झुरमुट में मुड़ गया था ।
Stanza II. Then took …………… about the same. (Lines 6-10)
Word-Meanings: took (टुक् ) = (here) started, (यहाँ ) चल पड़ा । just as (जस्ट् ऐज़) = ठीक, बिल्कुल | fair (फेअर) = appropriate, सही, उचित । the better claim (द बेटर क्लेम ) बेहतर दावा या अधिकार I grassy (ग्रासि ) = घासदार | wanted wear (वॉन्टिड वेअर) = (here) had not been used more, यह रास्ता अधिक उपयोग में नहीं आया था। अतः बिल्कुल नया था। though (दो) = यद्यपि । worn (वॉन्) कहीं पर रास्ता बनाना (उसको चलते-चलते घिस दिया था ) | same (सेम् ) = equal, समान ।
हिन्दी अनुवाद – फिर मैं दूसरे रास्ते पर चल पड़ा, यह भी उतना ही अच्छा और शायद अधिक ठीक था क्योंकि यह ज्यादा घासदार था और अधिक उपयोग में नहीं आया था । यद्यपि वहाँ से गुजरने पर पता चला कि दोनों ही रास्तों को (लोगों ने) चलकर लगभग समान रूप से घिस दिया था । ( ऐसा प्रतीत होता है कि यह कवि की केवल कल्पना ही है कि वह दोनों रास्तों में से किसी एक को प्रयोग किया हुआ और दूसरे को बिना प्रयोग किया हुआ मानता था ।)
Stanza III. And both ……………. come back. (Lines 11-15)
Word Meanings: equally (इक्वलि) = समान रूप से | lay in leaves ( ले इन लीव्ज़) = covered with leaves, पत्तों से ढके हुए थे । no step had trodden black = the leaves were not crushed by anyone so far (none had walked on both the ways for some time) किसी के पैरों से पत्तियाँ कुचली नहीं गई थीं अर्थात् कुछ समय से कोई भी उन दोनों ही रास्तों पर चला ही नहीं था । kept the first for another day = पहली सड़क पर किसी अन्य दिन यात्रा करने का निश्चय किया । leads (लीड्ज़) = (सड़क या रास्ते का) किसी जगह जाना। doubted ( डाउटिड ) संदेह था । ever (एवर) कभी । हिन्दी अनुवाद और उस दिन प्रातः दोनों ही ( रास्ते )
यात्रा करने का निश्चय किया। हालाँकि मैं जानता था कि किस प्रकार से एक रास्ता आगे से आगे बढ़ता ही जाता है और मेरे मन में सन्देह था कि मैं शायद ही कभी वापिस आ पाऊँ । (पहली सड़क पर यात्रा करने के लिए।) समान रूप से ऐसी पत्तियों से ढके हुए थे जिन्हें किन्हीं कदमों द्वारा कुचला नहीं गया था ( अर्थात् कोई उन पर नहीं चला था ।) अरे ! मैंने पहले रास्ते पर किसी और दिन
Stanza IV. I shall be ……………….. the difference. (Lines 16 -20)
Word-Meanings: with asigh (विद् अ साइ) = आह भरकर | somewhere ( सम्वेॲ(र)) = कहीं । ages and ages (एजिज़ अन् एजिज़) = after a long period in the future, भविष्य में बहुत समय के पश्चात् । less travelled (लेस् ट्रैवल्ड) = कम उपयोग में आयी थी । difference (डिफरॅन्स) = change, अन्तर । हिन्दी अनुवाद. मैं बहुत लम्बी अवधि के पश्चात् भविष्य में कहीं आह भरकर यह कहता रहा होऊँगा कि एक स्थान पर जंगल में दो रास्ते भिन्न-भिन्न दिशाओं में जाते थे और मैंने वह रास्ता चुन लिया जिस पर कम लोग चले थे और केवल इसी ने मेरे जीवन में सारा अन्तर ला दिया है ।
Explanation With Reference To Context & Comprehension Questions
Stanza 1.
Two roads diverged in a yellow wood,
And sorry I could not travel both
And be one traveller, long I stood
And looked down one as far as I could
To where it bent in the undergrowth;
Reference: These lines have been taken from the poem “The Road Not Taken’ composed by the poet Robert Frost.
Context: Here the poet tells about the situation in which he had to choose a way out of two.
Explanation: The poet was passing through a forest that was yellow because of the autumn season. There at some place he found that the road diverged into two. Being alone, he could not travel on both the roads at the same time. Having been unable to decide on which way he should go first, he kept on standing there for a long. He looked at one road as far as he could. He looked at it upto the place where it bent in the bushes.
संदर्भ : ये पंक्तियाँ कवि Robert Frost द्वारा रचित कविता ‘The Road Not Taken’ से ली गई हैं।
प्रसंग : यहाँ कवि उस स्थिति के बारे में बताता है जिसमें उसे दो में से किसी एक रास्ते को चुनना था ।
व्यारव्या : कवि पतझड़ की ऋतु होने के कारण पीली हो गयी पत्तियों वाले एक जंगल में से गुजर रहा था। वहाँ वह एक ऐसे स्थान पर पहुँचा जहाँ से सड़क दो भागों में बँटती थी । अकेला होने के कारण वह दोनों सड़कों पर एक ही बार में नहीं जा सकता था । यह निश्चय करने में असमर्थ होकर कि कौन-से रास्ते पर पहले जाया जाये, वह वहाँ बहुत देर तक खड़ा रहा। उसने एक मार्ग पर जहाँ तक उसकी दृष्टि जा सकतीं थी, देखा । उसने इसे वहाँ तक देखा जहाँ पर यह झाड़ियों की ओर मुड़ता था ।
Questions
1. Where did the two roads diverge ?
2. Why did the poet feel sorry ?
3. Why did the poet stand long to decide which road to take?
4. Why has the wood been called yellow?
Answers
1. The two roads diverged in a yellow wood.
2.The poet felt sorry because he could not travel on both the roads.
3. The poet stood long to decide which way he should take because he wanted to make the right choice before starting to march forward.
4. It is because the leaves of the trees had turned yellow in autumn.
Stanza 2.
Then took the other, just as fair,
And having perhaps the better claim,
Because it was grassy and wanted wear;
Though as for that the passing there
Had worn them really about the same.
Reference: These lines have been taken from the poem “The Road Not Taken’ composed by the poet Robert Frost.
Context: Here the poet talks about his choice of a road out of the two. He wanted to move on the unused way first.
Explanation: The poet looked at one road as far as he could, then he walked on the other road. This road was as good as the first one. Perhaps it was better than the first road because it had grass on it and it was not worn out. However, he realised after passing some distance that the people, who had passed through it, had worn both the roads equally. According to the poet, all the ways have advantages, disadvantages, challenges equally but we think the way we are choosing is more easy.
संदर्भ : ये पंक्तियाँ कवि Robert Frost द्वारा रचित कविता ‘The Road Not Taken’ से ली गई हैं।
प्रसंग : यहाँ कवि दो सड़कों में से एक के अपने चयन के बारे में बताता है। वह बिना प्रयोग किए रास्ते पर जाना चाहता था ।
व्यारव्या : कवि ने एक सड़क को वहाँ तक देखा जहाँ तक वह देख सकता था, फिर वह दूसरी सड़क पर चल दिया। यह सड़क पहली सड़क जितनी ही अच्छी थी ।
सम्भवतः वह पहली सड़क से अधिक अच्छी थी क्योंकि वह घासदार थी तथा टूटी-फूटी नहीं थी। हालाँकि, वहाँ से गुजरने पर पता चला कि लोगों ने दोनों ही सड़कों को (उन पर चलकर) समान रूप से घिस दिया था। कवि के अनुसार, सभी रास्तों के अपने लाभ हानियाँ तथा चुनौतियाँ हैं लेकिन हम सोचते हैं कि जो रास्ता हमने चुना है वह अधिक सरल है।
Questions
1. Which road did the poet choose?
2. Why did the other road have the better claim?
3. Were both the roads same?
4. How had the roads been worn?
Answers
1. The poet chose the other road.
2.The other road had the better claim because it was grassy and was not much used.
3. Yes, both the roads were same because both of them were equally worn by the people.
4. The people passing from there had worn the roads.
Stanza 3.
And both that morning equally lay
In leaves no step had trodden black.
Oh, I kept the first for another day!
Yet knowing how way leads on to way,
I doubted if I should ever come back.
Reference: These lines have been taken from the poem “The Road Not Taken’ composed by the poet Robert Frost. Context. Here the poet tells about two roads out of which he has chosen one to walk on. Now he is not in dilemma to choose the path.
Explanation: That morning, both of those roads were covered with leaves. Nobody had yet walked on those leaves and turned them black by treading on them. The poet walked on the second road and thought of walking on the first on some other day. However, he knew well that one way leads to another and another to a lot of many other ways in the wood. Thus he was doubtful of his coming back and walking on that first road. Similarly, in our life, we do not come back on those options which we had left much before.
संदर्भ : ये पंक्तियाँ कवि Robert Frost द्वारा रचित कविता ‘The Road Not Taken’ से ली गई हैं।
प्रसंग : यहाँ कवि दो सड़कों के विषय में बताता है जिनमें से एक को उसने चलने हेतु चुन लिया है और अब वह मार्ग के चुनाव को लेकर दुविधा की स्थिति में नहीं है ।
व्याख्या : उस दिन प्रातः वे दोनों ही सड़कें पत्तियों से ढकी हुई थीं। अभी तक कोई उन पत्तियों पर चला नहीं था और उन्हें कुचला नहीं गया था। कवि दूसरी सड़क पर चल दिया और उसने सोचा कि वह पहली सड़क पर किसी और दिन चलेगा। हालांकि, वह अच्छी तरह जानता था कि जंगल में एक रास्ते से दूसरा रास्ता व दूसरे रास्ते से अन्य अनेक रास्ते मिल जाते हैं। इस प्रकार उसे अपने वापिस आने और पुनः उसे पहली वाली सड़क पर चलने के बारे में संशय था । उसी प्रकार हम अपने जीवन में उन विकल्पों पर वापस नहीं लोटते जिन्हें हम बहुत पहले छोड़ चुके थे ।
Questions
1. What was the condition of both the roads that morning?
2. What did the poet decide about the first road ?
3. What did the poet doubt ?
4. Why did the poet doubt his walking on the first road ?
Answers
1. Both the roads were equally covered with leaves and nobody had travelled on them.
2. The poet decided that he would travel on the first road on some other day.
3. The poet doubted whether it would be possible for him to walk on the first road on some other day.
4. He doubted it because he knew that the second road would lead him to many new ways.
Stanza 4.
I shall be telling this with a sigh
Somewhere ages and ages hence;
Two roads diverged in a wood, and I
I took the one less travelled by,
And that has made all the difference.
Reference: These lines have been taken from the poem ‘The Road Not Taken’ composed by the poet Robert Frost.
Context: In these lines, the poet tells about the natural human tendency of repenting over one’s own decision. That’s why he doesn’t want to go under the situation of repentence by not making right decision. He wants to have a difference.
Explanation: The poet chooses to travel on one road out of the two before him. He chooses the road which is less travelled by. But he knows that in future he will surely repent over his own choice of road. He will tell with regret that there were two roads before him to choose and his choice of the road has brought all the difference in his life. The poet wants to give us a message that the choice we make, has an impact on our future. Hence we should be careful enough while making decisions because these decisions shape your future life.
संदर्भ : ये पंक्तियाँ कवि Robert Frost द्वारा रचित कविता ‘The Road Not Taken’ से ली गई हैं।
प्रसंग : इन पंक्तियों में कवि मनुष्य की स्वयं के द्वारा लिए गए निर्णयों पर पछताने की स्वाभाविक प्रवृत्ति की ओर संकेत कर रहा है।
व्याख्या : कवि के सामने दो सड़कें हैं। वह इनमें से कम प्रयोग की गई एक सड़क से होकर यात्रा करने का निश्चय करता है। लेकिन वह जानता है कि भविष्य में वह निश्चय ही सड़क के अपने इस चयन पर पश्चात्ताप करेगा। वह दुःख के साथ कहेगा कि उसके सामने दो सड़कें थीं और उनमें से एक के चयन से ही उसके जीवन में सारा अन्तर आ गया है । कवि कविता द्वारा हमें यह संदेश देना चाहता है कि जो विकल्प हम चुनते हैं वे हमारे भविष्य पर गहरी छाप छोड़ते हैं। अतः हमें निर्णय लेते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि ये निर्णय हमारे भविष्य के जीवन को निर्धारित करते हैं।
Questions
1. Which road did the poet take?
2. What was the result of the poet’s going on the less travelled road?
3. Do you think that the ‘roads’ stand for opportunities ?
4. Why does the poet say with a sigh that by choosing one less travelled path has made all the difference?
Answers
1. The poet took the road which was used by only a few people.
2. The result of the poet’s going on the less travelled road was that his life was changed completely.
3. The ‘roads’ stand for opportunities. A decision of choosing one option sometimes makes or mars our future.
4. The poet says so because he could avail the opportunity.