JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

JAC Board Class 10th English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

JAC Class 10th English A Triumph of Surgery Textbook Questions and Answers

Read and Find Out (Pages 1 & 3)

Question 1.
Why is Mrs Pumphrey worried about Tricki?
(श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी के बारे में चिंतित क्यों है?)
Answer:
Tricki is Mrs. Pumphrey’s dog. She is worried about him because he has become unhealthy. He has become very fat. His eyes are blood red and rheumy.
(ट्रिकी श्रीमती पम्फ्रे का कुत्ता है। वह उसके बारे में चिंतित है क्योंकि वह बीमार हो गया है। वह बहुत मोटा हो गया है। उसकी आँखें खूनी लाल और लकवाग्रस्त हैं।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 2.
What does she do to help him? Is she wise in this?
(वह उसकी सहायता करने के लिए क्या करती है? क्या ऐसा करने में उसकी बुद्धिमता है?) ।
Answer:
Mrs Pumphrey is worried about Tricki. She thinks that the dog is suffering from malnutrition. So she gives him too much to eat. She is not wise in this. All this worsened the dog’s condition.
(श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी के बारे में चिन्तित है। वह सोचती है कि कुत्ता कुपोषण का शिकार है। इसलिए वह उसको खाने के लिए बहुत ज्यादा देती है। ऐसा करने में वह बुद्धिमान नहीं दिखती है। इससे कुत्ते की हालत और अधिक बिगड़ गई।)

Question 3.
Who does ‘I’ refer to in this story?.
(इस कहानी में ‘I’ (मैं) शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?)
Answer:
The I’ in this story is James Herriot. He is a veterinary surgeon.
(इस कहानी में ‘I’ (मैं) शब्द जेम्स हीरियट के लिए प्रयोग किया गया है। वह एक पशु-चिकित्सक है।)

Question 4.
Is the narrator as rich as Tricki’s mistress?
(क्या वर्णनकर्ता ट्रिकी की मालकिन जितना अमीर है?)
Answer:
No, the narrator is not as rich as Tricki’s mistress.
(नहीं, वर्णनकर्ता ट्रिकी की मालकिन जितना अमीर नहीं है।)

Question 5.
How does he treat the dog?
(वह ट्रिकी का इलाज कैसे करता है?)
Answer:
He takes the dog to his hospital. There he controls his diet. There he does not give much food to him. At the end of the second day Tricki starts taking some interest in the surroundings. After two weeks, Tricki was completely recovered.
(वह कुत्ते को अपने हस्पताल ले जाता है। वहाँ वह उसके आहार को नियंत्रित करता है। वहाँ वह उसे खाने के लिए अधिक भोजन नहीं देता है। दूसरे दिन की समाप्ति पर ट्रिकी ने अपने आस-पास में रुचि लेना शुरू कर दिया। दो सप्ताह के पश्चात्, ट्रिकी पूर्णतया स्वस्थ हो गया।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 6.
Why is he tempted to keep Tricki on as a permanent guest?
(वह ट्रिकी को एक स्थायी मेहमान के रूप में रखने का लालच क्यों कर रहा है ?)
Answer:
Mrs Pumphrey sent daily two dozen of fresh round eggs and bottles of wine and brandy for Tricki. But Tricki did not really need these things to be given again. So these things were consumed by the doctor and his partners. Thus it was a temptation to keep Tricki on as a permanent guest.
(श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी के लिए प्रतिदिन दो दर्जन ताजे गोल अंडे और शराब तथा ब्रांडी की बोतलें भेजती थी। लेकिन ट्रिकी को वास्तव में इन चीजों की आवश्यकता नहीं थी। इसलिए इन सभी चीज़ों का उपयोग डॉक्टर और उसके सांझीदारों के द्वारा किया जा रहा था। अतः ट्रिकी को स्थायी मेहमान के रूप में रखा जाना एक लालच था।)

Question 7.
Why does Mrs Pumphrey think the dog’s recovery is “a triumph of surgery”? (श्रीमती पम्फ्रे क्यों सोचती है कि कुत्ते का उपचार शल्य चिकित्सा की विजय है?)
Answer:
Mrs Pumphrey found Tricki totally transformed. He had been very lazy and flabby. But now he was transformed into a lithe and hard-muscled animal. All this made her say, “This is a triumph of surgery.” No, Mrs Pumphrey did not know about Tricki’s ailment. She also did not know how he was cured.
(श्रीमती पम्फ्रे ने ट्रिकी को पूर्णतया बदला हुआ पाया। वह बहुत सुस्त और मोटा था। लेकिन अब वह एक लचीले अंगों और कठोर मांसपेशियों वाला पशु बन गया था। इसलिए श्रीमती पम्फ्रे ने कहा, “यह शल्य-चिकित्सा की विजय है।” नहीं, श्रीमती पम्फे ट्रिकी की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी और न ही उसे यह पता था कि उसका इलाज कैसे हुआ था।)

Think about it (Page 6)

Question 1.
What kind of a person do you think the narrator, a veterinary surgeon, is? Would you say he is tactful as well as full of common sense?
(आपके विचार में वर्णनकर्ता, पशु-चिकित्सक, किस प्रकार का व्यक्ति है? क्या आप कहोगे कि वह व्यवहार कुशल और सामान्य समझ से भरपूर है )
Answer:
The narrator is a veterinary surgeon. He is a very practical man. He is tactful also and has a lot of common sense. As soon as he sees Tricki, he understands his illness. He persuades Mrs Pumphrey to send the dog to his hospital. There he keeps a watch on his diet and brings improvement in his condition.
(वर्णनकर्ता एक पशु-चिकित्सक है। वह एक बहुत ही व्यवहारिक आदमी है। वह व्यवहार-कुशल होने के साथ-साथ सामान्य बुद्धि से भी भरपूर है। जैसे ही वह ट्रिकी को देखता है तो उसकी बीमारी समझ जाता है। वह श्रीमती पम्फ्रे पर दबाव बनाता है कि वह ट्रिकी को हस्पताल में भेज दे। वहाँ वह उसके आहार पर निगरानी रखता है और उसकी हालत में सुधार लाता है।)

Question 2.
Do you think Tricki was happy to go home? What do you think will happen now?
(आपके विचार में क्या ट्रिकी अब घर जाकर प्रसन्न चा? आपके विचार में अब क्या होगा?)
Answer:
Yes, Tricki is happy to go home. He remains in the hospital for fifteen days. After that his mistress comes to take him. As soon as he sees Mrs Pumphrey, he runs and jumps into her lap. This shows that he is happy to go home. Mrs Pumphrey is a loving mistress. I think she will again give Tricki a lot of food and make him ill again.
(हाँ, ट्रिकी घर जाकर खुश है। वह अस्पताल में पंद्रह दिन रहता है। इसके बाद उसकी मालकिन उसे लेने आती है। जैसे ही वह श्रीमती पम्फे को देखता है तो वह उछलकर उसकी गोद में चला जाता है। इससे पता चलता है कि वह घर जाकर बहुत प्रसन्न था। श्रीमती पम्फे एक प्यार करने वाली मालकिन है। मैं मानता हूँ कि वह एक बार फिर से ट्रिकी को ढेर सारा भोजन देगी और फिर से बीमार कर देगी।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 3.
Do you think this is a real-life episode, or mere fiction? Or is it a mixture of both?
(क्या आप सोचते हो कि यह एक सच्ची घटना है या केवल-मात्र एक मिथ्या कल्पना? अथवा क्या यह दोनों का एक मिश्रण है?)
Answer:
I think it is a real-life episode. Mr Herriot was a veterinary surgeon. He had done many experiences of this kind in his career. He has described most of such incidents in his books.
(मेरे विचार में यह एक सच्ची घटना है। श्रीमान हीरियट एक पशु-चिकित्सक था। उसने अपने जीवन में इस तरह के अनेकों अनुभव किए थे। उसने अपनी इस तरह की अधिकतर घटनाओं को अपनी पुस्तकों में लिख रखा है।)

Talk about it (Page 7)

Question 1.
This episode describes the silly behaviour of a rich woman who is foolishly indulgent, perhaps because she is lonely. Do you think such people are merely silly, or can their actions cause harm to others?
(यह घटना एक अमीर महिला के मूर्खतापूर्ण व्यवहार के बारे में बताती है जोकि अकेली होने के कारण यह मूर्खतापूर्ण कार्य करती है? क्या आप मानते हो कि ऐसे लोग केवल मूर्ख होते हैं, अथवा उनके काम दूसरों को हानि पहुँचा सकते हैं?)
Answer:
Mrs Pumphrey is over indulgent because she is lonely. She can be called silly also because she lacks common sense. She is very rich and thinks that giving a lot of things to Tricki to eat is proper. She does not know that overeating and lack of physical exercise can make anyone ill. .
(श्रीमती पम्फे अत्यधिक कोमल है क्योंकि वह अकेली रहती है। उसे मूर्ख भी कहा जा सकता है क्योंकि उसमें सामान्य समझ की कमी है। वह बहुत अमीर है और सोचती है कि ट्रिकी को खाने के लिए ढेर सारी चीजें दिए जाना सही है। वह यह नहीं जानती है कि अत्यधिक भोजन खाना और व्यायाम की कमी किसी को भी बीमार कर देती है।)

Question 2.
Do you think there are also parents like Mrs Pumphrey?
(क्या आपके विचार में कुछ अभिभावक भी श्रीमती पम्फ्रे की तरह होते हैं?)
Answer:
Yes, there are some parents like Mrs Pumphrey. They are over indulgent about their children. They make their children unhealthy and fat by their foolish love. But later when things get out of their control, they repent.
(हाँ, कुछ अभिभावक श्रीमती पम्फ्रे की तरह होते हैं। वे अपने बच्चों के प्रति अत्यधिक कोमल होते हैं। वे अपने मूर्खतापूर्ण प्यार के कारण अपने बच्चों को अस्वस्थ और मोटा बना देते हैं। लेकिन बाद में जब स्थितियाँ उनके हाथों से निकल जाती हैं तो वे पछताते हैं।)

Question 3.
What would you have done if you were:
(i) a member of the staff in Mrs Pumphrey’s household,
(ii) a neighbour?
What would your life have been like, in general?
(ऐसी स्थिति में आप क्या करते यदि आप होते
(i) श्रीमती पम्फ्रे के घरेलू स्टॉफ (नौकर) के एक सदस्य,
(ii) श्रीमती पम्के के पड़ोसी?
सामान्य रूप से आपका जीवन कैसा होता?)
Answer:
(i) If I were a member of the staff in Mrs Pumphrey’s household. I would have told her not to make the dog unhealthy by her foolish behaviour. I would have advised her to cut down Tricki’s food and give him light food.
(यदि मैं श्रीमती पम्फ्रे के घरेलू स्टॉफ का सदस्य होता तो मैं उसे बताता कि वह अपने मूर्खतापूर्ण व्यवहार से कुत्ते को अस्वस्थ न करें। मैं उसे ट्रिकी का भोजन कम करने की सलाह देता और उसे कहता कि वह ट्रिकी को हल्का भोजन दें।

(ii) If I had been her neighbour, I could have advised her more emphatically. Tricki was not ill. But it was the effect of rich food given to him. I think there would have been no adverse effect on me for being Mrs Pumphrey’s neighbour.
(यदि मैं श्रीमती पम्फ्रे का पड़ोसी होता तो मैं उसे अधिक बलपूर्वक सलाह दे सकता था। ट्रिकी बीमार नहीं था। लेकिन उस पर अधिक पौष्टिक आहार खाने का प्रभाव हो रहा था। मेरे विचार में श्रीमती पम्फ्रे का पड़ोसी होने का मुझ पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा था।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 4.
What would you have done if you were in the narrator’s place?
(यदि आप वर्णनकर्ता के स्थान पर होते तो आप क्या करते ?)
Answer:
If I had been in the narrator’s place, I would have done the same thing that he did. He used his common sense. I would have done the same. I would not have kept the dog at the hospital more than it was necessary.
(यदि मैं वर्णनकर्ता के स्थान पर होता तो मैं भी बिल्कुल वही करता जो उसने किया। उसने अपनी सामान्य समझ का प्रयोग किया। मैं भी ऐसा ही करता। मैं भी कुत्ते को आवश्यकता से अधिक समय तक अस्पताल में नहीं रखता।)

JAC Class 10th English A Triumph of Surgery Important Questions and Answers

Very Short Answer Type Questions

Question 1.
Who does ‘T’ refer to in the story A Triumph of Surgery’?
Answer:
In this story ‘l’ refers to the narrator, James Herriot.

Question 2.
Is the narrator as rich as Tricki’s mistress?
Answer:
No, the narrator is not as rich as Tricki’s mistress.

Question 3.
Who was Mrs Pumphrey worried about?
Answer:
Mrs Pumphrey was worried about Tricki, her dog.

Question 4.
What was the name of the veterinary surgeon?
Answer:
The name of the veterinary surgeon was James Herriot.

Question 5.
Where did Mr Herriot take Tricki?
Answer:
He took him to his hospital.

Question 6.
“I think I know a cure for you.” What is the “cure”?
Answer:
It was controlling of Tricki’s diet.

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 7.
What was Tricki’s main fault?
Answer:
Greed for food was Tricki’s main fault.

Question 8.
What was Tricki suffering from?
Answer:
He had bouts of vomitting and refused food.

Question 9.
What did Mrs. Pumphrey think her dog is suffering from?
Answer:
She thought that he was suffering from malnutrition.

Question 10.
Who said, “It was a triumph of surgery”?
Answer:
Mrs Pumphrey said so.

Question 11.
When Tricki was seriously ill, whom did Mrs Pumphrey make a frantic call?
Answer:
When Tricki was seriously ill, Mrs Pumphrey make a frantic call to James Herriot, a Veternary Surgeon.

Question 12.
What was Tricki’s real disease?
Answer:
Tricki’s real disease was of over-eating.

Question 13.
Where did James Herriot take Tricki to?
Answer:
James Herriot took Tricki to his surgery.

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 14.
Who was Tricki?
Answer:
Tricki was Mrs Pumphrey’s pet dog.

Question 15.
What did Mrs Pumphrey rema
Answer:
Mrs Pumphrey remained anxious about Tricki’s poor health

Short Answer Type Questions

Question 1.
Why was Mr Herriot shocked at Tricki’s appearance?
(श्रीमान हीरियट को ट्रिकी को देखकर आघात क्यों पहुँचा ?)
Answer:
Tricki had become hugely fat. He looked like a bloated sausage. His eyes were bloodshot and rheumy. His tongue lolled from his jaws. So Mr Herriot was shocked at Tricki’s appearance.
(ट्रिकी बहुत मोटा हो गया था। वह एक फूले हुए कबाब की भाँति दिखाई देता था। उसकी आँखें लाल और गठियाग्रस्त थीं। उसकी जीभ जबड़ों से बाहर लपलपा रही थी। इसलिए श्रीमान हीरियट को ट्रिकी को देखकर आघात पहुँचा।)

Question 2.
What was Mrs Pumphrey’s reaction when Tricki showed little enthusiasm for exertion?
(जब ट्रिकी ने परिश्रम करने में जरा-सा भी उत्साह दिखाना बंद कर दिया तो श्रीमती पम्फे की क्या प्रतिक्रिया हुई ?)
Answer:
She was shocked and worried. She thought that Tricki was seriously ill. She thought that he had been suffering from malnutrition.
(वह दुखी और चिंतित थी। उसने सोचा कि ट्रिकी गंभीर रूप से बीमार था। उसने सोचा कि वह कुपोषण से पीड़ित हो रहा था।)

Question 3.
What did she do to bring him back to normal health? Was she successful?
(उसने ट्रिकी को पुनः सामान्य स्वास्थ्य पा लाने के लिए क्या किया ? क्या वह सफल रही ?)
Answer:
To bring Tricki to normal health she started giving him beer and cod-liver oil. She also gave him bowl of horlicks at night to make him sleep. But she was not successful because all these things put adverse effect on the little dog.
(ट्रिकी को सामान्य स्वास्थ्य में लाने के लिए उसने उसे बीयर और कॉड मछली के जिगर का तेल देना आरंभ कर दिया। वह रात्रि के समय उसे एक कटोरा हॉरलिक्स देती थी ताकि वह ठीक से सो सके लेकिन वह सफल नहीं हो सकी क्योंकि इन सभी चीज़ों का उसके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 4.
What was Mr Herriot’s strict advice? Did Mrs Pumphrey heed his advice? What excuses did she make?
(श्रीमान हीरियट का कठोर परामर्श क्या था? क्या श्रीमती पम्फ्रे ने उस परामर्श की ओर ध्यान दिया? उसने क्या बहाने बनाए?)
Answer:
Mr Herriot’s strict advice was to cut down on the sweet things, and to give him a plenty of exercise. But Mrs Pumphrey did not heed this advice. She thought Tricki was weak. So she was giving him cream cakes and chocolates. Tricki had very little exercise because the gardener was unwell.
(श्रीमान हीरियट ने कठोर परामर्श दिया था कि मीठी चीज़ों में कमी कर दी जाए और उसे बहुत अधिक व्यायाम करवाया जाए। लेकिन श्रीमती पम्फे ने इस परामर्श की ओर ध्यान नहीं दिया। उसने सोचा कि ट्रिकी कमजोर हो रहा था। इसलिए वह उसे क्रीम वाले बिस्कुट और चॉकलेट दे रही थी। ट्रिकी व्यायाम भी नहीं कर पा रहा था क्योंकि माली बीमार था।)

Question 5.
Why did Mrs Pumphrey make a frantic call to Mr Herriot?
(श्रीमती पम्फ्रे ने श्रीमान हीरियट को घबराहट में जल्दबाजी से फोन क्यों किया ?)
Answer:
Mrs Pumphrey made a frantic call to Mr Herriot because Tricki was seriously ill. He ate no food. He refused even his favourite dishes. He had bouts of vomiting. He liked to do nothing.
(श्रीमती पम्फे ने श्रीमान हीरियट को घबराहट में जल्दबाजी से फोन किया क्योंकि ट्रिकी गंभीर रूप से बीमार था। वह भोजन नहीं खा रहा था। उसने अपने मनपसंद भोजन को खाने से भी इंकार कर दिया था। उसे बार-बार उल्टियाँ हो रही थीं। वह कुछ भी नहीं करना चाहता था।)

Question 6.
Describe the ‘parting scene’ between Tricki and Mrs Pumphrey’s household.
(ट्रिकी और श्रीमती पक्रे के परिवार के बीच विदाई के दृश्य का वर्णन कीजिए।)
Answer:
Mrs Pumphrey was wailing. The entire staff was roused. The maids rushed in and out bringing his beds and bowls to the doctor’s car. When the doctor drove the car away everybody in the house was in tears.
(श्रीमती पम्फ्रे रो रही थी। सारे घर को जगा दिया गया। नौकरानियाँ अंदर-बाहर दौड़ रही थीं और ट्रिकी के बिस्तरों और कटोरों को डॉक्टर की गाड़ी में डाल रही थीं। जब डॉक्टर गाड़ी लेकर चला तो घर के सभी लोगों की आँखों में आँसू थे।)

Question 7.
“I think I know a cure for you.” What was the ‘cure’?
(“मैं सोचता हूँ मैं तुम्हारा उपचार जानता हूँ” वह ‘उपचार’ क्या था ?)
Answer:
It was the cure to control Tricki’s diet. He did not give any food to Tricki for two days. He gave him a lot of water to drink. He gave him no medicine. He gave him a lot of exercise and this all made Tricki very active.
(यह इलाज ट्रिकी की खुराक को नियंत्रित करना था। उसने दो दिन तक ट्रिकी को कोई भोजन नहीं दिया। उसने उसे पीने के लिए खूब पानी दिया। उसने उसे दवाई नहीं दी। उसने उसे खूब व्यायाम करवाया और इस सबसे ट्रिकी बहुत चुस्त हो गया।)

Question 8.
The household dogs at the surgery rejected Tricki as “uninteresting objects.” Why?
(शल्य-कक्ष में घरेलू कुत्तों ने ट्रिकी को “अरुचिकर पदार्थ” कहकर छोड़ दिया। क्यों ?)
Answer:
At the surgery the household dogs surrounded Tricki. He looked at them with dull eyes. The other dogs sniffed him but he did not give any response. So they found him as an uninteresting object and rejected him.
(चिकित्सा घर में घरेलू कुत्तों ने ट्रिकी को घेर लिया। उसने उनकी ओर नीरस नजरों के साथ देखा। दूसरे कुत्तों ने उसे सूंघा परंतु उसने कोई उत्तर नहीं दिया। इसलिए उन्होंने उसे एक अरुचिकर पदार्थ पाया और उसका त्याग कर दिया।)

Question 9.
How did he become an accepted member of the gang and start enjoying the company of the other dogs?
(वह कुत्तों के दल का स्वीकृत सदस्य कैसे बन गया और उसने दूसरे कुत्तों की संगति का आनंद लेना कैसे आरंभ कर दिया ?)
Answer:
After two or three days Tricki’s health began to improve rapidly. He started mixing-up with other dogs. He enjoyed playing different games with the other dogs. In this way, he became an accepted member of the gang. He enjoyed their company.
(दो-तीन दिनों के पश्चात् ट्रिकी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होना शुरू हो गया। उसने दूसरे कुत्तों के साथ घुलना-मिलना आरंभ कर दिया। वह दूसरे कुत्तों के साथ विभिन्न प्रकार के खेल खेलने का मजा लेता था। इस प्रकार वह उनके दल का स्वीकृत सदस्य बन गया। वह उनकी संगति का आनंद उठाता था।)

Question 10.
Describe the small dog Tricki.
(छोटे कुत्ते ट्रिकी का वर्णन कीजिए।)
Answer:
Tricki was a small dog of a rich lady Mrs Pumphrey. She loved him too much. Because of overfeeding, he looked like a bloated sausage. He had become hugely fat. He had bloodshot and rheumy eyes.
(ट्रिकी एक धनवान महिला श्रीमती पम्फ्रे का छोटा कुत्ता था। वह उसे अत्यधिक प्यार करती थी। अधिक भोजन खाने के कारण वह फूले हुए कबाब की भाँति दिखाई देता था। वह बहुत अधिक मोटा हो गया था। उसकी आँखें लाल और गठियाग्रस्त थीं।)

Question 11.
What did Mrs Pumphrey think her dog suffer from? How did she try to help him?
(श्रीमती पम के अनुसार उसके कुत्ते को क्या बीमारी थी? उसने उसे ठीक करने के लिए क्या प्रयास किए ?)
Answer:
Mrs Pumphrey’s dog Tricki was dull and listless. She thought that he suffered from malnutrition. So she gave him malt and cod-liver oil between meals. She gave him a bowl of Horlicks at night. .
(श्रीमती पम्फे का कुत्ता ट्रिकी सुस्त और असावधान सा नजर आ रहा था। उसने सोचा कि वह कुपोषण के कारण था। इसलिए उसने उसे भोजन के बीच में जौ का रस (बीयर) और कॉड मछली के जिगर के तेल देना शुरू कर दिया। वह उसे रात को एक कटोरा हॉरलिक्स भी देती थी।)

Question 12.
What was the real disease that Tricki was suffering from?
(ट्रिकी वास्तव में किस बीमारी से पीड़ित था ?)
Answer:
Actually Tricki had not any physical disease. He had vomiting problem because of over-feeding. He was lazy because he did not have any physical exercise
(वास्तव में ट्रिकी को कोई शारीरिक बीमारी नहीं थी। उसे अधिक भोजन खाने के कारण उल्टियाँ आ रही थीं। वह सुस्त इसलिए था क्योंकि वह कोई शारीरिक व्यायाम नहीं करता था।)

Question 13.
What was Mrs Pumphrey’s reaction when the doctor said that Tricki must be taken to the hospital for a fortnight?
(जब डॉक्टर ने ट्रिकी को एक पखवाड़े तक अस्पताल में ले जाने की बात कही तो इस पर श्रीमती पम्फे की क्या प्रतिक्रिया थी?)
Answer:
Hearing this from the doctor’s mouth she was almost swooned. She was sure that Tricki would pine and die if he did not see her every day.
(डॉक्टर के मुँह से यह बात सुनकर वह लगभग बेहोश-सी हो गई। उसे यकीन था कि यदि प्रतिदिन ट्रिकी ने उसे नहीं देखा तो वह तड़प-तड़पकर मर जाएगा।)

Question 14.
How did the gang of the household dogs accept Tricki as their member?
(घरेलू कुत्तों के दल ने ट्रिकी को अपने दल का सदस्य कैसे स्वीकार किया ?)
Answer:
After two or three days Tricki mixed-up with the household dogs. He had a lot of fun and exercise there. He ran about with the dogs. He enjoyed being bowled over, tramped on and squashed. Thus they accepted him as their member.
(दो या तीन दिन के बाद ट्रिकी घरेलू कुत्तों के साथ घुल-मिल गया। वहाँ वह बहुत सारा मजाक और व्यायाम किया करता था। वह कुत्तों के साथ भाग-दौड़ करता था। वह लुढ़काए जाने, कुचले जाने और पराजित किए जाने में प्रसन्नता प्राप्त करता था। इस प्रकार घरेलू कुत्तों ने उसे एक सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया।)

Question 15.
How did Tricki treat his mistress when she went to collect him?
(जब ट्रिकी की मालकिन उसे लेने गई तो उसने उसके साथ कैसा व्यवहार किया ?)
Answer:
When Tricki saw his mistress, he took off from Mr Herriot’s arms. He took a tremendous leap. He sailed into Mrs Pumphrey’s lap. He swarmed over her. He licked her face and barked.
(जब ट्रिकी ने अपनी मालकिन को देखा तो वह हीरियट की बाँहों से नीचे कूद गया। उसने एक जोरदार छलांग लगाई। वह श्रीमती पम्फ्रे की गोद में जा गिरा। वह उसके ऊपर चढ़ गया। वह उसका चेहरा चाटने लगा और भौंकने लगा।)

Essay Type Questions

Question .1.
Who was Tricki? How did Mrs Pumphrey keep her dog? How did she add to his problems?
(टिकी कौन था? श्रीमती पम्फे अपने कुत्ते को कैसे रखती वी? उसने उसकी समस्याओं को कैसे बढ़ाया?)
Or
Tricki was more a member of Mrs Pumphrey’s family than a mere dog. Explain, giving example from the text.
(ट्रिकी एक कुत्ता होने के अलावा पम्फ्रे परिवार के सदस्य से ज्यादा था। पाठ्यपुस्तक से उदाहरण देकर वर्णन कीजिए।)
or
Mrs Pumphrey has deep love and care for Tricki. Explain.
(श्रीमती पम्के में ट्रिकी के लिए गहरा प्यार और देखभाल है। व्याख्या करें।)
Answer:
Mrs Pumphrey was a rich lady. She pampered her dog Tricki. She overfed him. She gave him much nutritious diet. This made him hugely fat. He looked like a bloated sausage. He became dull, flabby, lazy and listless. She thought that he had been suffering from malnutrition. So she gave him malt and cod-liver oil between meals. She gave him Horlicks at night. In spite of the doctor’s advice she gave him cream cakes and chocolate. All these things made his condition worse. He had bouts of vomiting. He kept lying all the time on the carpet. He did not want to go out of the house even for a little time.

(श्रीमती पम्फे एक अमीर महिला थी। वह अपने कुत्ते से बहुत लाड़-प्यार करती थी। वह उसे ज्यादा भोजन खिलाती थी। वह उसे बहुत ही पौष्टिक आहार देती थी। इससे वह बहुत मोटा हो गया। वह एक फूले हुए कबाब की भाँति दिखाई देता था। वह बहुत ही नीरस, मोटा, सुस्त और असावधान हो गया। उसने सोचा कि वह कुपोषण से पीड़ित है। इसलिए उसने उसे भोजन के बीच में जौ का रस और कॉड मछली के जिगर का तेल देना शुरू कर दिया। रात्रि के समय वह उसे हॉरलिक्स देती थी। डॉक्टर की सलाह के बावजूद वह उसे क्रीम वाले केक और चॉकलेट देती थी। इन सभी चीज़ों से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे बार-बार उल्टियाँ हो रही थीं। वह सारा दिन कालीन पर लेटा रहता था। वह थोड़ी-सी देर के लिए भी घर से बाहर नहीं जाना चाहता था।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 2.
What was the problem with Tricki? How did Herriot save Tricki’s life?
(ट्रिकी को क्या समस्या थी? हीरियट ने ट्रिकी का जीवन कैसे बचाया?)
Answer:
Tricki was seriously ill. He refused food. He had bouts of vomiting. Mrs Pumphrey was very much worried about him. She called Mr Herriot who was a vet. Herriot knew well about Tricki’s disease. He told Mrs Pumphrey that the dog must be hospitalized for a fortnight immedi his surgery. There he put him in a separate room. He was given no food for two days but plenty of water. After two days the dog felt better. He started enjoying games with other dogs. In this way Herriot cured Trickie of his illness without any medicine or surgery.

(ट्रिकी गंभीर रूप से बीमार था। उसने भोजन खाना बंद कर दिया था। उसे बार-बार उल्टियाँ हो रही थीं। श्रीमती पम्फ्रे उसके बारे में बहुत अधिक चिंतित थी। उसने श्रीमान हीरियट को बुलाया जो कि पशु-चिकित्सक थे। हीरियट ट्रिकी की बीमारी के बारे में अच्छी तरह जानता था। उसने श्रीमती पम्फे को बताया कि ट्रिकी को तुरंत एक पखवाड़े (दो सप्ताह) के लिए अस्पताल में रखना पड़ेगा। वह कुत्ते को अपनी कार में डालकर अपने शल्य-चिकित्सा कक्ष ले आया। वहाँ उसने उसे एक अलग कमरे में रख दिया। उसे दो दिन तक बिल्कुल भी भोजन नहीं दिया गया लेकिन पानी खूब दिया गया। दो दिन के बाद कुत्ते ने ठीक अनुभव किया। उसने दूसरे कुत्तों के साथ खेलने का आनंद लेना शुरू कर दिया। इस प्रकार से हीरियट ने बिना किसी दवाई या शल्य-चिकित्सा के ट्रिकी की बीमारी का इलाज कर दिया।)

Question 3.
Write a character-sketch of Mrs Pumphrey.
(श्रीमती पम्फ्रे का चरित्र-चित्रण कीजिए।).
Answer:
Mrs Pumphrey was a very wealthy lady. She was very loving to her dog Tricki. She pampered and overfed him. She gave him much nutritious food. Tricki was very greedy. He never refused food. This made him hugely fat and lazy. Mrs Pumphrey was much worried about him. She thought that he was suffering from malnutritions. She gave him more energy food. She almost swooned when Herriot told her that Tricki must be hospitalized for a fortnight. She thought that Tricki would pine and die if he did not see his mistress even for a single day. She was very grateful to Herriot for his services to Tricki.

(श्रीमती पम्फे एक बहुत धनवान महिला थी। वह अपने कुत्ते ट्रिकी से बहुत प्यार करती थी। वह उसे लाड-प्यार और अधिक भोजन देती थी। वह उसे बहुत पौष्टिक आहार देती थी। ट्रिकी बहुत लालची था। वह कभी भी भोजन से इंकार नहीं करता था। इससे वह बहुत मोटा और सुस्त हो गया। श्रीमती पम्फ्रे उसके बारे में बहुत अधिक चिंतित थी। उसने सोचा कि वह कुपोषण से पीड़ित है। उसने उसे अधिक ऊर्जा वाला भोजन दिया। जब हीरियट ने उसे बताया कि ट्रिकी को एक पखवाड़े (दो सप्ताह) के लिए अस्पताल में रखना होगा तो वह लगभग बेहोश-सी हो गई। वह सोचती थी कि यदि ट्रिकी ने अपनी मालकिन को एक दिन भी न देखा तो वह तड़प-तड़पकर मर जाएगा। वह ट्रिकी के प्रति हीरियट की सेवाओं के लिए उसकी बहुत आभारी थी।)

Question 4.
Write a character-sketch of Tricki.
(ट्रिकी का चरित्र-चित्रण कीजिए।)
Answer:
Tricki was a small dog. He was pampered and overfed by his mistress. He was given much nutritious food. He was greedy enough to refuse food any time. He liked eating cream cakes and chocolates. This made him hugely fat. He looked like a bloated sausage. He had bloodshot and rheumy eyes. He became dull, flabby, lazy and listless. He was seriously sick. He had bouts of vomiting. He was taken to Herriot’s surgery. There he was given no food for two days. He had a lot of exercise to do. This made him quite fit. He loved his mistress very much. His mistress said about him that he would pine and die if he did not see her even for a single day.

(ट्रिकी एक छोटा कुत्ता था। उसे उसकी मालकिन के द्वारा बहुत अधिक लाड-प्यार और भोजन दिया जाता था। उसे बहुत अधिक पौष्टिक आहार दिया जाता था। वह इतना लालची था कि किसी भी समय भोजन से इंकार नहीं करता था। वह क्रीम वाले केक और चॉकलेट को खाना बहुत पसंद करता था। इससे वह बहुत अधिक मोटा हो गया। वह फूले हुए कबाब की तरह दिखाई देता था। उसकी आँखें लाल और गठियाग्रस्त थीं। वह नीरस, मोटा, सुस्त और असावधान-सा हो गया। वह गंभीर रूप से बीमार था। उसे बार-बार उल्टियाँ आ रही थीं। उसे हीरियट के शल्य-कक्ष में ले जाया गया। वहाँ उसे दो दिन तक कोई भोजन नहीं दिया गया। उसे बहुत अधिक व्यायाम करना पड़ा। इससे वह बिल्कुल तंदुरुस्त हो गया। वह अपनी मालकिन से बहुत अधिक प्यार करता था। उसकी मालकिन ने उसके बारे में कहा कि यदि उसने अपनी मालकिन को एक दिन भी नहीं देखा तो वह तड़प-तड़पकर मर जाएगा।)

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 5.
Mrs Pumphrey says, “This is a triumph of surgery.” Why did she say so? Did she know what Tricki’s ailment was?
(श्रीमती पम्फे कहती है, “यह तो शल्य-चिकित्सा की विजय है।” वह ऐसा क्यों कहती है? क्या वह ट्रिकी की बीमारी के बारे में जानती थी?)
Answer:
Tricki was seriously ill. He refused food. He had bouts of vomiting. Mrs Pumphrey was very much worried about him. She called Mr Herriot who was a vet. surgeon. Mr Herriot knew about Tricki’s disease. He took the dog to his surgery. He gave Tricki no food for two days. He gave him a lot of exercises. When Mrs Pumphrey went to Mr Herriot’s surgery to take Tricki back she found him totally transformed. He had been very lazy and flabby. But now he had been transformed into a lithe and hard-muscled animal. All this made him say, “This is a triumph of surgery.” No, Mrs Pumphrey did not know about Tricki’s ailment. She also did not know how he was cured.

(ट्रिकी गंभीर रूप से बीमार था। उसने भोजन खाना बंद कर दिया था। उसे बार-बार उल्टियाँ हो रही थीं। श्रीमती पम्फे उसके बारे में बहुत अधिक चिंतित थी। उसने श्रीमान हीरियट को बुलाया जो कि एक पशु-चिकित्सक थे। हीरियट ट्रिकी की बीमारी के बारे में जानता था। वह कुत्ते को अपने शल्य-चिकित्सा कक्ष में ले गया। उसने दो दिन तक ट्रिकी को भोजन नहीं दिया। उसने उससे खूब व्यायाम करवाया। जब श्रीमती पम्फे हीरियट के शल्य-चिकित्सा कक्ष से ट्रिकी को वापस लाने के लिए गई तो उसने उसे बिल्कुल बदला हुआ पाया। वह बहुत सुस्त और मोटा था। लेकिन अब वह एक लचीले अंगों और कठोर माँसपेशियों वाला पशु बन गया था। इसलिए श्रीमती पम्फ्रे ने कहा, “यह शल्य-चिकित्सा की विजय है।” नहीं श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी और न ही उसे यह पता था कि उसका इलाज कैसे हुआ था।)

Multiple Choice Questions

Question 1.
What was the name of Mrs Pumphrey’s dog?
(A) Ben
(C) Tricki
(D) Jonny
Answer:
(C) Tricki

Question 2.
Who was Mrs Pumphrey worried about?
(A) herself
(B) her maid-servant,
(C) her dog Tricki
(D) her son
Answer:
(C) her dog Tricki

Question 3.
Tricki falls ill because
(A) he met an accident
(B) of bad weather
(C) he did not get proper food to eat
(D) his mistress overfed him
Answer:
(D) his mistress overfed him

Question 4.
How did Tricki look?
(A) very thin
(B) like a bloated sausage
(C) very smart
(D) always ready to run
Answer:
(B) like a bloated sausage

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 5.
When Tricki was seriously ill, whom did Mrs Pumphrey make a frantic call?
(A) to her son
(B) to her husband
(C) to a vet doctor Mr Herriot
(D) to her maid-servant
Answer:
(C) to a vet doctor Mr Herriot

Question 6.
Where did Mr Herriot take Tricki?
(A) to his clinic
(B) to Mrs Pumphrey’s house
(C) to a public hospital for vets
(D) nowhere
Answer:
(A) to his clinic

Question 7.
When Mr Herriot took Tricki to his clinic, Mrs Pumphrey was:
(A) happy
(B) excited
(C) wailing
(D) thanking the doctor
Answer:
(C) wailing

Question 8.
What did the doctor give Tricki at his clinic?
(A) many injections
(B) medicines
(C) no food for two days
(D) only milk and chocolate
Answer:
(C) no food for two days

Question 9.
The dogs at the clinic took no interest in Tricki because he was:
(A) dull and boring
(B) not of their race
(C) of small size
(D) more powerful than them
Answer:
(A) dull and boring

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

Question 10.
“I think I know a cure for you.” Who is ‘I’?
(A) Mrs Pumphrey
(B) Mrs Pumphrey’s husband
(C) Mr Herriot
(D) Mrs Pumphrey’s servant
Answer:
(C) Mr Herriot

Question 11.
“I think I know a cure for you.” What is the ‘cure’?
(A) controlling Tricki’s diet
(B) giving him a surgery
(C) giving injections
(D) keeping under observation
Answer:
(A) controlling Tricki’s diet

Question 12.
What did Mrs Pumphrey think her dog is suffering from?
(A) fever
(B) malnutrition
(C) stomach pain
(D) foot sore
Answer:
(B) malnutrition

Question 13.
What was Tricki’s real disease?
(A) stomach pain
(B) vomiting due to over-feeding
(C) cholera
(D) fever
Answer:
(B) vomiting due to over-feeding

Question 14.
Mrs Pumphrey was a very …………………… lady.
(A) miser
(B) poor
(C) cruel
(D) rich
Answer:
(D) rich

Question 15.
At his surgery the doctor gave Tricki no food for ………. ………… days.
(A) two
(B) three
(C) four
(D) five
Answer:
(A) two

Question 16.
What was Tricki’s main fault?
(A) fatness
(B) inactivity
(C) laziness
(D) greed
Answer:
(D) greed

A Triumph of Surgery Summary in English

A Triumph of Surgery Introduction in English

James Herriot was a vet surgeon. He had many great experiences of curing pet dogs and cats. He has given a very interesting and touching expression of his experiences. In this lesson he has given the description of a dog’s disease. Mrs Pumphrey’s dog Tricki was seriously ill. James Herriot treated the dog without medicine or surgery.”

A Triumph of Surgery Summary in English

Tricki was a small dog. His mistress Pumphrey pampered him very much. She overfed him. She gave him food, rich with fats. Tricki never refused food anytime. He was always greedy for food. He liked cream cakes and biscuits very much. Mrs Pumphrey gave him cod-liver oil and horlicks. She gave him wine to drink This all made Tricki like a bloated sausage. He became very lazy. He became uninterested in things. He kept lying all the day on the carpet. He had some bouts of vomiting. Mrs Pumphrey thought that he was seriously ill. She called to Mr James Herriot who was a vet surgeon.

Mr Herriot expected that to happen. He knew that Tricki was suffering because of over eating. He had already made his plans. He took a firm line. He said that Tricki must be admitted in the hospital for a fortnight. This suggestion made Mrs Pumphrey almost swooned. She thought that Tricki could not live even a single day without seeing his mistress. But Mr Herriot wrapped him in a blanket, took him out of the house and put him in his car.The departure of Tricki was very pathetic. All the house was aroused. The maids were putting Tricki’s things in the car. Everyone was in tears. The doctor took the dog away in his car to the surgery.

When Herriot reached his home, the household dogs surrounded him. They sniffed Tricki and showed no interest in him. Till two days Herriot did not give him anything to eat. He gave him a lot of water to drink. Then the doctor started giving him some light food. He gave him no medicine. After two days Tricki had started taking interest in his surrounding. He mixed up with other dogs. He enjoyed being rolled over. He became the member of the gang. At home he had almost no exercise but at the surgery he had a lot of exercises and fun. Controlled diet and activities made him active.

Mrs Pumphrey remained anxious about Tricki’s health. The doctor told him that he was better and was convalescing. This made her think that he had gone through some surgery. So she sent daily two dozen of fresh round eggs, wine and brandy for him – so that he might recover soon. But the doctor did not give those things to him because he really did not need this type of diet. The doctor and his partners enjoyed these eggs, wine and brandy.

After a fortnight Mrs Pumphrey came to collect Tricki. She was tense and worried. She did not hope that he was all right. But when the doctor brought Tricki, he jumped at once into Mrs Pumphrey’s arms. She was surprised to see all this. She said that it was a ‘Victory of Surgery.’

A Triumph of Surgery Summary in Hindi

A Triumph of Surgery Introduction in Hindi

(जेम्स हीरियट एक पशु-चिकित्सक था। पालतू कुत्तों और बिल्लियों के इलाज से संबंधित उसके अनेक महान् अनुभव थे। उसने अपने इन अनुभवों का बहुत ही रोचक और हृदयस्पर्शी वर्णन किया है। इस पाठ में उसने एक कुत्ते की बीमारी का वर्णन किया है। श्रीमती पम्फ्रे का कुत्ता ट्रिकी गंभीर रूप से बीमार था। जेम्स हीरियट ने बिना किसी दवाई और ऑपरेशन के उसका इलाज कर दिया।)

A Triumph of Surgery Summary in Hindi

ट्रिकी एक छोटा कुत्ता था। उसकी मालकिन पम्फे उसे बहत लाड़-प्यार करती थी। वह उसे जरूरत से ज्यादा भोजन खिलाती थी। वह उसे वसा से भरपूर भोजन देती थी। ट्रिकी किसी भी समय भोजन से इंकार नहीं करता था। उसे सदा भोजन का लालच था। उसे क्रीम वाले केक और बिस्कुट बहुत प्रिय थे। श्रीमती पम्फे उसे कॉड मछली के जिगर का तेल और हॉरलिक्स देती थी। वह उसे पीने के लिए शराब भी देती थी।इन सभी चीज़ों से ट्रिकी फूले हुए कबाब की भाँति हो गया। वह बहुत सुस्त हो गया। उसे चीज़ों में रुचि नहीं रही। वह सारा दिन कालीन पर पड़ा रहता था। उसे अभी कुछ उल्टियाँ भी हुई थीं। श्रीमती पम्फ्रे ने सोचा कि वह गंभीर रूप से बीमार है। उसने श्रीमान जेम्स हीरियट को बुलाया जोकि एक पशु-चिकित्सक थे।

श्रीमान हीरियट जानते थे कि ऐसा ही होगा। उन्हें मालूम था कि ट्रिकी अधिक भोजन खाने से पीड़ित हो रहा था। उसने पहले से ही अपनी योजनाएँ बना रखी थीं। उसने एक कठोर दृष्टिकोण अपनाया। उसने कहा कि ट्रिकी को एक पखवाड़े (दो सप्ताह) के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा। इस सुझाव से श्रीमती पम्फ्रे लगभग बेहोश-सी हो गई। उसने सोचा कि ट्रिकी एक दिन के लिए भी अपनी मालकिन को देखे बिना जिंदा नहीं रह सकता था। लेकिन श्रीमान हीरियट उसे कंबल में लपेटकर घर से बाहर ले आया और उसे अपनी कार में डाल दिया। ट्रिकी का प्रस्थान बहुत करुणाजनक था। सारे घर को जगा दिया गया था। नौकरानियाँ ट्रिकी की चीज़ों को कार में डाल रही थीं। प्रत्येक की आँखों में आँसू थे। डॉक्टर कुत्ते को अपनी कार में डालकर अपने शल्य-चिकित्सा कक्ष में ले आया।

जब हीरियट अपने घर पहुँचा। घर के कुत्तों ने उसे घेर लिया। उन्होंने ट्रिकी को सूंघा और उसमें कोई रुचि नहीं दिखलाई। दो दिनों तक हीरियट ने उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया। उसने उसे बहुत सारा पानी पिलाया। तब डॉक्टर ने उसे कुछ हल्का भोजन देना शुरू कर दिया। उसने उसे कोई दवाई नहीं दी। दो दिनों बाद ट्रिकी ने अपने आस-पास की चीज़ों में रुचि लेनी शुरू कर दी। वह दूसरे कुत्तों के साथ मिल गया। वह लुढ़काए जाने का आनंद लेता था। वह समूह (टोली) का सदस्य बन गया। घर पर वह बिल्कुल व्यायाम नहीं करता था लेकिन चिकित्सा-कक्ष में वह खूब व्यायाम और मजाक करता था। नियंत्रित आहार और उसकी गतिविधियों ने उसे चुस्त बना दिया।

श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी के समाचार के बारे में बहुत चिंतित रहती थी। डॉक्टर ने उसे बताया कि वह पहले से ठीक है और स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। इससे उसने सोचा कि शायद ट्रिकी की शल्य-चिकित्सा हुई होगी। इसलिए उसने ट्रिकी के लिए प्रतिदिन दो दर्जन ताजा गोल अंडे, शराब और ब्रांडी भेजनी शुरू कर दी ताकि वह जल्दी ठीक-ठाक हो जाए। लेकिन डॉक्टर ने ये चीजें उसे नहीं दीं क्योंकि उसे वास्तव में इन चीजों की आवश्यकता नहीं थी। डॉक्टर और उसके सांझीदारों ने अंडों, शराब और ब्रांडी का आनंद लिया।

एक पखवाड़े के बाद श्रीमती पम्फ्रे ट्रिकी को लेने के लिए आई। वह तनाव और चिंता में थी। उसे आशा नहीं थी कि वह ठीक-ठाक है लेकिन जब डॉक्टर ट्रिकी को लेकर आया तो वह एकदम कूदकर श्रीमती पम्फे की बाँहों में चला गया। वह यह सब कुछ देखकर हैरान थी। उसने कहा कि यह शल्य-चिकित्सा की विजय थी।

A Triumph of Surgery Translation in Hindi

[PAGE 1]: इस बार मैं ट्रिकी के बारे में वास्तव में चिंतित था। जब मैंने उसे गली में अपनी मालकिन के साथ देखा तो मैंने अपनी कार रोक दी और उसे देखकर मुझे सदमा पहुँचा। वह बहुत मोटा हो चुका था, फूले हुए कबाब की तरह जिसके चार कोनों पर चार टांगें दिखाई देती थीं। उसकी आँखें लाल और गठियाग्रस्त थीं जोकि सामने टकटकी बाँधे हुए सीधे देखती थीं और उसके जबड़ों के बीच से उसकी जीभ बाहर लपलपा रही थी। श्रीमती पम्फ्रे ने जल्दी से स्पष्टीकरण दिया, “श्रीमान हीरियट यह कितना लापरवाह रहा है। ऐसा लगता है कि इसमें जान ही नहीं है। मैंने सोचा यह कुपोषण से पीड़ित रहा होगा। इसलिए मैं इसे भोजन के बीच के समय में थोड़ी-थोड़ी अन्य चीजें जैसे जौ का रस (बीयर) और कॉड मछली के जिगर का तेल देती रही हूँ और रात को वह ठीक ढंग से सो सके, एक कटोरा हॉर्लिक्स देती रही हूँ वास्तव में इससे अधिक कुछ नहीं।”

और क्या आपने मिठाइयों में कमी की है जैसा मैंने आपको बताया था?” “अरे, मैंने थोड़ी-सी कमी की थी, लेकिन वह इतना कमजोर हो गया कि मुझे पछताना पड़ा। उसे क्रीम वाले केक और चॉकलेट इतने अच्छे लगते हैं कि मैं उसे न देने को सहन नहीं कर सकती।” मैंने पुनः नीचे छोटे कुत्ते की ओर देखा। वही परेशानी थी। ट्रिकी का एकमात्र दोष लालच था। उसने भोजन के लिए कभी , -भी मना नहीं किया था। वह दिन में या रात को किसी भी समय भोजन खा लिया करता था और मैं उन बातों को जानकर हैरान हुआ जिनके बारे में श्रीमती पम्फ्रे ने मुझे नहीं बताया था। “ठीक है, जैसा कि आप देख सकते हैं वह मेरे साथ घोड़ी-बहुत सैर कर लेता है। लेकिन हमारा हॉकिन नाम का माली कटिवात रोग से पीड़ित हो गया है, इसलिए आजकल छल्ला फेंकने का व्यायाम नहीं हो पा रहा है।”

[PAGE 2]: मैंने कठोर होने का प्रयास किया। “अब मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ। यदि इसका भोजन कम नहीं करती और इसे अधिक व्यायाम नहीं करवाती तो यह अवश्य ही बीमार पड़ जाएगा। आपको अपना हदय कठोर करना पड़ेगा और उसे आहार देने में बहुत सख्ती बरतनी होगी।” श्रीमती पम्फ्रे ने अपने हाथों को मरोड़ा। “श्रीमान हीरियट मैं ऐसा ही करूंगी, मुझे यकीन है कि आप सही हैं, लेकिन यह बहुत कठिन है, बहुत ही कठिन है।” वह सड़क पर सिर नीचा करके इस प्रकार चलने लगी जैसे कि नई नियमावली को अभी से ही लागू कर देगी। मैंने बढ़ती हुई दिलचस्पी के साथ उसकी वृद्धि को देखा। ट्रिकी अपने छोटे-से मोटे ऊनी कोट में लड़खड़ाता हुआ-सा चल रहा था। इस प्रकार के कोटों की उसके पास एक पूरी अलमारी थी-सर्दी की ऋतु के लिए और वर्षा ऋतु के लिए एक बरसाती थी। वह संघर्ष करता हुआ चल रहा था और अपने सजावटी वस्त्रों के बोझ से झुका जा रहा था। मैंने सोचा कि मैं जल्दी ही उसके बारे में श्रीमती पम्फे से कोई समाचार सुनूँगा।

जिस निमंत्रण का मुझे इंतजार था कुछ ही दिनों में मुझे वह बुलावा आ गया। श्रीमती पम्फे दुखी थी। ट्रिकी कुछ भी नहीं खा रहा था। उसने अपना मनपसंद भोजन भी छोड़ दिया था और साथ ही वह बार-बार उल्टी कर रहा था। वह सारा समय कंबल पर लेटा रहता था और हांफता रहता था। वह सैर करने के लिए नहीं जाना चाहता था और कुछ भी करना नहीं चाहता था। मैंने अपनी बोजनाएँ पहले से ही बना रखी थीं। उसके इलाज का एक ही रास्ता था और वह था-ट्रिकी को कुछ समय के लिए घर से बाहर ले जाना। मैंने सुझाव दिया कि दो सप्ताह के लिए उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया जाना चाहिए और निगरानी में रखा जाना चाहिए। बेचारी महिला बेहोश-सी हो गई। उसे यकीन था कि यदि उसने (कुत्ते) उसे प्रतिदिन नहीं देखा तो वह तड़प-तड़पकर मर जाएगा। लेकिन मैंने कठोर रुख रखा। ट्रिकी बहुत बीमार था और निःसंदेह उसे बचाने का यही एकमात्र रास्ता था। मैंने यही उचित समझा कि उसे बिना किसी देरी के वहाँ से ले जाया जाए। मैं छोटे कुत्ते को एक कंबल में लपेटकर अपनी कार की ओर बढ़ा और श्रीमती पम्फ्रे रोते हुए मेरे पीछे आ रही थी।

[PAGE 3]: सारे स्टाफ को जगा दिया गया और घर की नौकरानियाँ उसका दिन का बिस्तर, रात्रि का बिस्तर, मनपसंद सिरहाने, खिलौने, रबड़ के छल्ले, नाश्ते का कटोरा, दोपहर के भोजन का कटोरा, रात्रि के भोजन का कटोरा आदि उठाकर अंदर-बाहर भाग रही थीं। यह अनुभव करते हुए कि मेरी कार में ये सभी चीजें नहीं आ सकतीं, मैंने कार चलाना आरंभ कर दिया। जैसे ही मैं चला, श्रीमती पम्फे निराशा के साथ रोने लगी और कार की खिड़की में से बाजुओं में भरे कोट अंदर फेंक दिए। कोने से मुड़ने से पहले मैंने कार के शीशे में से देखा; सभी रो रहे थे। बाहर सड़क पर जाकर मैंने उस दयनीय छोटे पशु को देखा जो मेरे पास सीट पर बैठा था। मैंने उसका सिर थपथपाया और ट्रिकी ने अपनी पूँछ हिलाने का भरपूर प्रयास किया। “बेचारा बूढ़ा कुत्ता” मैंने कहा, “तुम्हारे अंदर तो लात मारने की भी शक्ति नहीं है लेकिन मैं सोचता हूँ कि मुझे तुम्हारा इलाज मालूम है।”

शल्य-चिकित्सा कक्ष में घर के कुत्तों ने मुझे घेर लिया। ट्रिकी ने नीरस दृष्टि के साथ शोर मचा रहे उस समूह को देखा, और जब उसे नीचे रखा गया तो कालीन के ऊपर बिल्कुल गतिहीन-सा लेट गया। दूसरे कुत्तों ने कुछ पल तक सूंघकर निर्णय कर लिया कि वह तो अरुचिकर प्राणी है और उसकी अवहेलना कर दी। मैंने एक गर्म खुले संदूक के पास में जगह बना दी जहाँ दूसरे कुत्ते सोते थे। दो दिनों तक मैंने उस पर नज़र रखी, उसे भोजन नहीं दिया और बहुत सारा पानी पिलाया। दूसरे दिन के अंत में उसने अपने आस-पास की चीज़ों में रुचि दिखानी शुरू कर दी और तीसरे दिन जब उसने आँगन में कुत्तों की आवाज सुनी तो ठुमकना शुरू कर दिया। जब मैंने दरवाजा खोला, ट्रिकी लुढ़कता हुआ-सा बाहर आया और ‘जो’ नाम के स्लेटी रंग के शिकारी कुत्ते और उसके साथियों ने उसे घेर लिया। उसे लुढ़काकर और उसका पूर्ण रूप से निरीक्षण करके कुत्ते वहाँ से बाग में चले गए। ट्रिकी अपनी फालतू चर्बी के साथ धीरे-धीरे उनके पीछे चलता गया। उस दिन, बाद में, भोजन खिलाते समय मैं वहाँ उपस्थित था। जब ट्रिस्टॉन ने कटोरों में भोजन डाला, मैं निगरानी कर रहा था। वहाँ पर पहले की तरह ही भागा-दौड़ी के बाद तेज गति से खाना खाने की आवाजें आ रही थीं। प्रत्येक कुत्ता जानता था कि यदि वह दूसरों से पीछे रह गया तो उसे भोजन के अंतिम दौर में मुकाबला करना पड़ सकता था।

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

[PAGE4]: जब उन्होंने भोजन कर लिया, ट्रिकी चमकदार कटोरों के चारों ओर चूमा और अनायास ही एक या दो कटोरों को चाटने लगा। अगले दिन उसके लिए एक अतिरिक्त कटोरा रखा गया और मैं यह देखकर बहुत प्रसन्न हुआ कि वह धक्के मारते हुए उस ओर बढ़ रहा था। उसके बाद से उसमें बहुत तेजी से सुधार होने लगा। उसे किसी भी प्रकार का कोई औषधीय उपचार नहीं दिया गया लेकिन सारा दिन वह कुत्तों के साथ दौड़ता रहता था और उनके साथ मित्रतापूर्वक गुत्थम-गुत्था होता रहता था। उसे उल्टा किए जाने, कुचले जाने और हार जाने के खेल में आनंद आने लगा। वह दल का एक स्वीकृत सदस्य बन गया, उन झबरेदार कुत्तों के समूह में उनसे भिन्न एक छोटी-सी रेशमी वस्तु की तरह। भोजन के समय वह अपने हिस्से के लिए एक शेर की तरह लड़ता था और रात को मुर्गियों के बाड़े में चूहों का शिकार किया करता था। उसे अपने जीवन में इस प्रकार का समय कभी भी प्राप्त नहीं हुआ था। सारा समय श्रीमती पम्फे अहाते में चिंतापूर्वक मँडराती रहती थी और नवीनतम समाचार प्राप्त करने के लिए दिन में दर्जनों बार फोन करती रहती थी।

मैं इस प्रकार के प्रश्नों की जैसे कि उसके सिरहाने नियमित रूप से बदले जाते हैं या उसने मौसम के अनुसार ठीक कोट पहना है, अवहेलना कर दिया करता था लेकिन अब मैं उसे यह बताने योग्य हो गया था कि छोटा कुत्ता अब खतरे से बाहर है और उसमें तीव्र गति से स्वास्थ्य सुधार हो रहा है। ‘स्वास्थ्य लाभ’ शब्द से मानो श्रीमती पम्फ्रे पर ऐसा प्रभाव पड़ा। उसने ट्रिकी में शक्ति पैदा करने के लिए एक समय में दो दर्जन ताजा गोल अंडे लाने शुरू कर दिए और एक अच्छे समय के लिए मेरे भागीदारों और मैंने प्रत्येक ने नाश्ते में दो अंडे लेने आरंभ कर दिए। लेकिन जब शराब की बोतलें आनी शुरू हो गई तो परिवार की स्थिति की वास्तविक संभाव्यता का पता चल गया। यह सब कुछ ट्रिकी में खून बढ़ाने के लिए था। दोपहर का भोजन एक उत्सव का अवसर बन गया, जिसमें दो गिलास शराब भोजन से पहले और कई गिलास शराब भोजन के दौरान ली जाती थी।

[PAGE 5]: हम बड़ी मुश्किल से विश्वास कर सके जब उसकी संपूर्ण शरीर रचना के लिए ब्रांडी आई। कई रातों तक शराब के दौर चलते रहे, उसकी भाप ली जाती रही और उसे सम्मानपूर्वक पीया जाता रहा। वे गहरे संतोष के दिन थे, सुबह अतिरिक्त अंडों से शुरू होकर उसका सुधरा हुआ रूप दोपहर में शराब के साथ और रात को आग के पास बैठकर ब्रांडी पीने के साथ समाप्त होता था। ट्रिकी को स्थाई रूप से मेहमान बनाकर रखना एक आकर्षण था लेकिन मैं जानता था कि श्रीमती पम्फे पीड़ित है और एक पखवाड़े (दो सप्ताह) के बाद मैं उसे फोन करके यह बताने के लिए बाध्य हो गया था कि उसका कुत्ता स्वस्थ हो चुका था और वहाँ से ले जाए जाने की प्रतीक्षा कर रहा था। कुछ ही मिनटों में तीस फुट लंबी काले रंग की चमकदार कार उसके शल्य-चिकित्सा कक्ष के सामने आकर खड़ी हो गई।

चालक ने दरवाजा खोला और मैं समझ गया कि श्रीमती पम्फ्रे की आकृति कार में अंदर छुपी हुई थी। उसके हाथ कस करके आगे बँधे हुए थे। उसके होंठ काँप रहे थे। “अरे, श्रीमान हीरियट, मुझे सच्चाई बताइए। क्या वह वास्तव में पहले से बेहतर है?” “हाँ, वह ठीक है। आपको गाड़ी से बाहर आने की आवश्यकता नहीं है मैं जाकर उसे ले आता हूँ।” मैं घर में से चलकर बगीचे में गया। कुत्तों का एक झुंड आँगन में तेज गति से चक्कर लगा रहा था और उनके बीच में कान फटकारता हुआ, पूँछ हिलाता हुआ छोटे ट्रिकी का सुनहरा रूप भी था। दो सप्ताह में ही वह लचीले अंगों और कठोर मांसपेशियों वाला पशु बन गया था। वह लंबी-लंबी छलांगें लगाने वाले समूह के साथ अच्छी प्रतियोगिता कर रहा था और उसकी छाती लगभग जमीन के साथ रगड़ खा रही थी। मैं गलियारे के अंदर से उसे उठाकर घर के सामने ले आया। चालक अभी भी गाड़ी का दरवाजा खुला रखे हुए था और जब ट्रिकी ने अपनी मालकिन को देखा।

[PAGE 6]: उसने मेरी बाँहों में से जोरदार छलांग लगाई और श्रीमती पम्फे की गोद में जा गिरा। उसने हैरान होकर ‘उफ’ कहा। और तब उसे अपनी रक्षा करनी पड़ी क्योंकि वह उसके ऊपर चढ़ गया और उसके चेहरे को चाटने लगा और भौंकने लगा। इस उत्तेजना के दौरान, मैंने बिस्तरों, खिलौनों, सिरहानों, कोटों और कटोरों को बाहर लाने में चालक की मदद की। जिनका कि बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया गया था। जैसे ही कार जाने लगी श्रीमती पम्फे खिड़की से बाहर की ओर झुकी, उसकी आँखों में आँसू चमक रहे थे। उसके होंठ काँप रहे थे। “ओह, श्रीमान हीरियट” वह चिल्लाई, “मैं कभी भी आपका धन्यवाद कैसे कर सकती हूँ? यह शल्य-चिकित्सा की विजय है!”

A Triumph of Surgery Word – Misndgs in Hindi

[PAGE 1] Pulled up = stopped (रोक दी); shocked = sudden attack (अचानक आघात पहुँचा); hugely = excessive (अत्यधिक); bloated = swollen (फूला हुआ); bloodshot = red coloured (लाल रंग का); sausage = unbaked meat (कबाब); stared = to look with fixed eyes (घूरना); lolled = hanged out the tongue (लपकना); listless = careless (असावधान); malnutrition = lack of proper diet (कुपोषण); malt = barley (जौ); rheumy = body disease (गठियाग्रस्त); relent = to feel sorry (पछताना); tackle = to seize (पकड़ना, सुलझाने का प्रयास करना); wondered = surprised (हैरान होना); mentioned = referred (बताना); lumbago = backache (कमर दर्द (कटिवात)।

[PAGE 2] Severe = hard (कठोर); strict = hard (कठोर); wrung = twisted (मरोड़ना); set off = started (चल दिया); determined = with a set mind (दृढ़-निश्चय के साथ); regime = rule (नियम); immediately = just then (तुरंत); concern = anxiety (चिंता); tottering = staggering (लड़खड़ाना); wardrobe=cupboard (अलमारी); drooping = hanging down (झुकना); harness = ornamental clothes (साज-सज्जा के वस्त्र); distraught = upset (परेशान); bouts = fits (बार-बार होना); panting = gasping (हांफना); swooned = fainted (बेहोश हो जाना); pine = to lament (विलाप करना)।

[PAGE 3] Wailings = moanings (कराहटे); marched out = walked out (बाहर चल जाना); wrapped = covered (लिपटा हुआ); roused = awoke (जगा दिया); maids = lady servants (नौकरानियाँ); stuff = things (वस्तुएँ); glanced = gave a rapid look (सरसरी नजर से देखना); pathetic = full of pity (करुणाजनक); gasping = panting (हाँफते हुए); wag = shake (हिलाना); surgery = operation (शल्य-चिकित्सा); surged = crowded (उमड़ पड़ना); carpet = fabric for covering the floor (कालीन); sniffing = breathing through nose (सूँघना); ignored = overlooked (अवहेलना करना); made up = prepared (तैयार किया); kept an eye = observed (नजर रखना); whimper = mutering [रिरियाना (कम आवाज में रोना)]; engulfed = encircled (घिरा हुआ); greyhound = hunter dog (स्लेटी रंग का कुत्ता); slightly = a little bit (थोड़ा-सा); slopped = spilled (छलकाना)।

[PAGE 4] Jostling = pushing (धकेलना); rapid = fast (तीव्र); scrimmages = fight (झगड़ा); tramped = crushed (कुचलना); squashed = defeated (पराजित हुआ); accepted = approved (स्वीकार किया); gang = group (समूह); crew = group (दल); hovered = hung over (मंडराना); anxiously = curiously (उत्सुकतापूर्वक); bulletins = news (समाचार); dodged = avoided (टालना); convalescing = gaining health (स्वास्थ्य लाभ होना); dawn on = to appear (प्रकट होना); ceremonial = festival (उत्सव); occasion = opportunity (अवसर)।

JAC Class 10 English Solutions Footprints without Feet Chapter 1 A Triumph of Surgery

[PAGE 5] Constitution = physical structure (शारीरिक ढाँचा); inhaled = to breath through nose (भाप लेना); reverently = with respect (सम्मानपूर्वक); sustained = maintained (बनाए रखना); temptation = attraction (आकर्षण); gleaming = shining (चमकदार); chauffeur = driver $($ चालक); interior = inner(अंदर); clasped = seized firmly (कसकर पकड़ना); hurtling = running with speed (तेजी से भागना); flapping = waving (फड़फड़ाना); transformed = changed (परिवर्तित होना); lithe = elastic (लचीला); passage = sideway (गलियारा)।

[PAGE 6] Tremendous = huge (विशाल); leap = jump (कूदना); startled = surprised (हैरान); chaufifeur = a motor car driver (चालक)।

JAC Class 10 English Solutions

Leave a Comment