JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग

Jharkhand Board JAC Class 9 Hindi Solutions Vyakaran उपसर्ग Questions and Answers, Notes Pdf.

JAC Board Class 9 Hindi Vyakaran उपसर्ग

परिभाषा – उपसर्ग उस शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द से पूर्व जुड़कर विशेष अर्थ प्रकट करता है।
उपसर्ग निम्नलिखित कार्य करते हैं –

  1. उपसर्ग के प्रयोग से शब्द के अर्थ में नवीनता आ जाती है।
  2. उपसर्ग के प्रयोग से शब्द के अर्थ में कोई अंतर नहीं आता।
  3. उपसर्ग के प्रयोग से शब्द के अर्थ में विपरीतता आ जाती है।

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग

तत्सम उपसर्ग (संस्कृत के उपसर्ग)

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग 1

संस्कृत में कभी-कभी एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग भी होता है, जैसे –

निर् + अप + राध = निरपराध
वि + आ + करण = व्याकरण
सम + आ + लोचना = समालोचना
सु + वि + ख्यात = सुविख्यात

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग

उपसर्ग के समान कुछ अन्य अव्यय

ये शब्दांश विशेषण अथवा अव्यय हैं, जो उपसर्ग के रूप में प्रयुक्त होते हैं।

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग 2

हिंदी के उपसर्ग

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग 3

उर्दू के उपसर्ग

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग 4

अंग्रेज़ी के उपसर्ग

JAC Class 9 Hindi व्याकरण उपसर्ग 5

Leave a Comment